रविवार, 24 जून 2012

भारत में डेढ़ अरब यूरो का निवेश करेगा

आईकेईए भारत में डेढ़ अरब यूरो का निवेश करेगा
स्‍वीडन की फर्नीचर बनाने वाली खुदरा कंपनी आईकेईए के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी माइकल ओहलस्‍सन ने आज सेंट पीटर्सबर्ग में वाणिज्‍य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्री श्री आनंद शर्मा से मुलाकात की और उन्‍हें बताया कि कंपनी भारत में 600 मिलियन यूरो (लगभग 4200 करोड़ रुपये) का पहले चरण में निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी 900 मिलियन यूरो (लगभग 6300 करोड़ रुपये) का अतिरिक्‍त विदेशी निवेश करेगी। इस तरह यह निवेश कुल डेढ़ अरब यूरो (लगभग 10,500 करोड़ रुपये) का हो जाएगा। यह निवेश कंपनी द्वारा 25 खुदरा स्‍टोर की स्‍थापना के संदर्भ में किया जा रहा है। श्री आनंद शर्मा ने कहा कि विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था की समस्‍याओं के बावजूद भारत के प्रति निवेशकों के भरोसे में कोई कमी नहीं आई है। उन्‍होंने आईकेईए को बताया कि कंपनी की कुछ आशंकाओं को जल्‍द दूर कर लिया जाएगा। 

श्री शर्मा ने अंतर्राष्‍ट्रीय आर्थिक फोरम की बैठक के दौरान रूस के आर्थिक विकास मंत्री श्री आंद्रे बेलूसोव और उद्योग एवं व्‍यापार मंत्री श्री डेनिस मनतूरोव से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि सीईसीए और रूस-बेलारूस-कजाखस्‍तान के संदर्भ में जो प्रस्‍ताव है उसे जल्‍द आगे बढ़ाए जाने की आवश्‍यकता है। ध्‍यान रहे कि रूस, बेलारूस और कजाखस्‍तान के बीच 01 जनवरी, 2010 को सीमा शुल्‍क सहयोग अस्तित्‍व में आया था। इस सहयोग के आधार पर भारत में कारोबार को मजबूती मिलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें